जयपुर, 14 जनवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 16 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रही हैं। राष्ट्रपति दोपहर 1:40 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां से वे सड़क मार्ग से दोपहर 2:10 बजे लोक भवन पहुंचेंगी।
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति दोपहर 3:50 बजे लोक भवन से प्रस्थान करेंगी और 4:20 बजे नींदड़ हाउसिंग स्कीम हरमाड़ा पहुंचेंगी, जहां वे रामानंद मिशन की ओर से आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में भाग लेंगी। इसके पश्चात राष्ट्रपति शाम 5:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
