मकर स्नान को लेकर शिलावती, कंसावती और अजय नदी में उमड़ा जनसमूह | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

मकर स्नान को लेकर शिलावती, कंसावती और अजय नदी में उमड़ा जनसमूह

Date : 14-Jan-2026

 मेदिनीपुर, 14 जनवरी । आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिले-जिले में नदियों के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। पुण्य अर्जन की कामना लेकर सुबह से ही लोग घाटों पर उमड़ पड़े। घाटाल की कंसाबती नदी और मेदिनीपुर की शिलाबती नदी में मकर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर मेला भी लगा।

मकर स्नान के लिए दूर-दराज से लोग घाटाल महकमा के शिलाबती नदी घाट पर पहुंचे। नदी किनारे लगे मेले में बांस की झाड़ू, बेंत की कूलो, लोहे से बने घरेलू सामान सहित विभिन्न वस्तुओं की बिक्री होती दिखी। इसी तरह मेदिनीपुर शहर के पास कंसावती नदी के गांधी घाट पर भी तड़के सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। मकर संक्रांति को लेकर शहर के जगन्नाथ मंदिर संलग्न क्षेत्र में भी मेला आयोजित किया गया।

उधर, बीरभूम जिले में अजय नदी के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पुण्य स्नान को लेकर हर साल की तरह इस वर्ष भी जयदेव केन्दुली में अजय नदी तट पर हजारों लोग जमा हुए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का व्यापक इंतजाम किया गया है। मकर स्नान के मद्देनज़र हिंगलो जलाशय से 2000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की जानकारी भी सामने आई है।

जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि मेले में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा 40 पुलिस बूथ और वॉच टावर भी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आसनसोल की ओर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के साथ समन्वय बनाए रखा गया है। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए स्नान घाटों पर आपदा प्रबंधन दल को भी तैनात किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement