ऋषिकेश, 21 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड भेषज संघ लिमिटेड का पहला राज्य स्तरीय शिखर सम्मेलन ऋषिकेश में किया जाएगा। सम्मेलन में भेषज संघों के भविष्य और भेषज उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार को पुख्ता नीति बनाने को लेकर संवाद स्थापित किया जाएगा।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के भरत भूमि अतिथि गृह में हुई पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक जिला भेषज सहकारी संघ के अध्यक्ष हर्षपाल मिश्रा ने बताया कि 28 जनवरी 2023 को मुनि की रेती के गंगा रिसार्ट में उत्तराखंड भेषज सहकारी संघ का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह राज्य स्तरीय शिखर सम्मेलन भेषज संघों के भविष्य और भेषज उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार को पुख्ता नीति बनाने को लेकर संवाद स्थापित करेगा। यह सम्मेलन तीन सत्रों में होगा, जिसमें प्रमुख विषयों पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद सरकार से अपनी मूल आवश्यकताओं पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अपील की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में उत्तराखंड राज्य के लिए भेषज नीति, औद्योगिक और भौतिकी फार्मेसी, भेषज खोज और विकास, फार्मेसी शिक्षा और अभ्यास भेषज विज्ञान, भेषज संघों के मुद्दे आदि प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी । भेषज संघों की आर्थिक स्थिति, जड़ी बूटी कृषिकरण विकासखंड स्तर पर भेषज केन्द्र की स्थापना जड़ी-बूटी (भेषज) विदोहन कार्य में भेषज संघों की भूमिका आदि विषयों को लेकर चर्चा व समाधान तलाशे जाएंगे। इसके अलावा सरकार व भारतीय भेषज संहिता आयोग व रसायन और उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार को उत्तराखंड भेषज सहकारी संघों का संयुक्त मांग पत्र दिया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में जिला भेषज सहकारी संघ चमोली के अध्यक्ष पारुल असवाल, पर्यावरणविद डा. एसएन मिश्र, विजय पंवार, धनपाल सिंह नेगी, आरपी ध्यानी आदि मौजूद रहे।
