प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से की टेलीफोन पर बातचीत, यूक्रेन संघर्ष पर अपने रुख को फिर दोहराया | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से की टेलीफोन पर बातचीत, यूक्रेन संघर्ष पर अपने रुख को फिर दोहराया

Date : 17-Dec-2022

 नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री यूक्रेन के साथ संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाने की अपनी अपील को दोहराया। 

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने समरकंद में एसीओ के शिखर सम्मेलन के दौरान हुई मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। इसमें ऊर्जा सहयोग, वाणिज्य-निवेश, रक्षा व सुरक्षा सहयोग तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल रहे।

प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति को भारत की अध्यक्षता में जी-20 से जुड़े विभिन्न बिंदुओं और प्राथमिकताओं की जानकारी दी। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के संकल्प को दोहराया। दोनों नेताओं ने नियमित तौर पर आपस में जुड़े रहने पर भी सहमति जताई।

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच इस वर्ष टेलीफोन के माध्यम से होने वाली पांचवीं बातचीत है। उन्होंने समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर व्यक्तिगत तौर पर भी मुलाकात की थी।

उल्लेखनीय है कि भारत और रूस के शीर्ष नेतृत्व के बीच हर वर्ष की भांति इस बार शिखर वार्ता नहीं होने जा रही है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी को रूस जाना था लेकिन चुनावों से जुड़े व्यस्त कार्यक्रम, संसद सत्र और अन्य व्यवस्थाओं के चलते वार्ता नहीं हो पायेगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement