गृहमंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे वाराणसी, काशी तमिल संगमम में होंगे शामिल | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

गृहमंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे वाराणसी, काशी तमिल संगमम में होंगे शामिल

Date : 16-Dec-2022

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही करेंगे अगवानी, समापन समारोह में भाग लेने के लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान रात में ही पहुंचे

वाराणसी, 16 दिसम्बर (हि.स.)। काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। समापन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान गुरुवार रात ही शहर में आ गये। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का स्वागत किया।

समारोह में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेडड्डी व केंद्रीय सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति रहेगी। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुबह से ही प्रशासिनक अफसर व्यवस्था में भागदौड़ करते रहे। कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया है। 

प्रशासनिक अफसरों के अनुसार गृहमंत्री अपराह्न चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। फिर यहीं से गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। हेलीपैड से एम्फीथियेटर मैदान में पहुंचेंगे। यहां संगमम् के समापन समारोह पर तमिलनाडु व शहर के संस्कृति जगत से जुड़े कलाकार व रंगकर्मियों को संबोधित करेंगे।

माना जा रहा है कि गृहमंत्री हनुमान घाट स्थित तमिलनाडु के महाकवि सुब्रमण्यम भारती के आवास पर जाकर परिजनों से मिल सकते हैं। और काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भी जा सकते हैं। प्रशासनिक अफसरों ने इसके लिए रात में ही तैयारी कर ली है। 

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर कहा कि ड्यूटी प्वाइंट नहीं छोड़ना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएचयू परिसर में बैरिकेडिंग के बाहर किसी को नहीं आने देना है। रात में ही फ्लीट रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। एयरपोर्ट से बीएचयू तक फ्लीट रिहर्सल में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया गया। 

गृहमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा नेताओं ने की तैयारी

गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए भाजपा नेता और काशी क्षेत्र के पदाधिकारी भी बीएचयू एम्पीथियेटर मैदान में गुरुवार देर शाम तक डटे रहे। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने समारोह समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप कहा कि गृहमंत्री के कार्यक्रम में असुविधा से बचने के लिए समारोह स्थल पर शुक्रवार अपराह्न 3:30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लें। उन्होंने बताया कि अतिथियों, अति विशिष्ट, मीडिया, महिलाओं, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों के लिए अलग अलग ब्लाक बनाए गए हैं। उन्हें उनके ब्लॉक में उचित स्थान दिलाने के लिए कार्यकर्ता दोपहर से ही तैनात रहें।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement