NEET Exam 2023 : नीट (NEET)2023 समेत अगले साल होने वाली कई अन्य परीक्षाओं की डेट की घोषणा जल्द हो सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही अगले साल होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाएगा. नीट 2023 परीक्षा की तिथि को लेकर 15 लाख से अधिक छात्रों में उत्सुकता है. नीट 2023 परीक्षा मई में होने की संभावना है. हालांकि एनटीए ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नदी दी है. पिछले सप्ताह आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन मई में किया जा सकता है.
हाल ही में नेशन मेडिकल काउंसिल ने एमबीबीएस का रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि इस साल एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों का फर्स्ट ईयर 15 दिसंबर 2023 को पूरा होगा. ऐसे में नीट यूजी काउंसलिंग 2023 नवंबर में समाप्त करनी होगी. नीट यूजी परीक्षा कराने में करीब दो महीने का समय लगता है तो संभावना है कि परीक्षा इससे तीन-चार महीने पहले करा ली जाएगी.
जून-जुलाई में होगी नीट यूजी 2023 परीक्षा ?
सीधा सा गणित बताता है कि नीट 2023 परीक्षा जून के अंत या जुलाई में होने की संभावना है. मई में नीट यूजी परीक्षा कराने का मतलब होगा कि रिजल्ट जून या जुलाई में जारी होगा. इसकी काउंसलिंग अगस्त में शुरू हो सकती है. यह नए एकेडमिक ईयर में एक गैप पैदा करेगा.
नीट 2022 में 18 लाख से अधिक छात्र हुए थे शामिल
अभी फिलहाल एनटीए की ओर से नीट 2023 का शेड्यूल जारी किए जाने का इंतजार है. एनटीए नीट के अलावा जेईई मेन 2023 और सीयूईटी परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित करेगा. इस साल जुलाई में हुई नीट परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
