नई दिल्ली,(हि.स.)। दिल्ली में बुधवार को 17 साल की लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग ने गंभीरता के साथ संज्ञान लिया है।
राजधानी में हुई इस गंभीर घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए मौके पर जांच पड़ताल के लिए अपनी टीम भेजी है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि चूंकि लड़की की उम्र 17 साल है, तो इस मामले की जांच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी करेगा। चूंकि एसिड अटैक की घटनाओं की जांच के लिए आयोग भी एक नोडल एजेंसी है, इसलिए इस मामले की जांच के लिए आयोग ने अपनी एक टीम रवाना कर दी है।
उन्होंने कहा कि आयोग पीड़िता की हर संभव मदद करेगा। इस मामले में पुलिस ने भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। पुलिस को इस घटना की शुरुआत में ही एक्शन लेना चाहिए, साथ ही समाज को भी इस बारे में विचार करने की जरूरत है।
