नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ और नागरिकों को पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए उड़ान सेवा प्रदाता कंपनियों से पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात करने को कहा है।
सभी विमानन कंपनियों को लिखें पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि सुबह के समय किए गए निरीक्षण में यह पाया गया है एयरपोर्ट में कुछ एयरलाइन के ‘चेक इन काउंटर’ पर कर्मचारी उपस्थित नहीं थे या फिर उनकी संख्या पर्याप्त नहीं थी। इससे यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं।
ऐसे में सभी अधिसूचित एयरलाइंस को यह परामर्श दिया जाता है कि वह ‘चेक इन’ और ‘बैगेज ड्रॉप काउंटर’ पर उपयुक्त संख्या में कर्मचारी तैनात करें ताकि किसी तरह की अनावश्यक भीड़ ना हो और यात्री आसानी से एयरपोर्ट में आ जा सके। इसके अलावा एयरलाइन से यह भी कहा गया है कि वह सोशल मीडिया पर विभिन्न टर्मिनल पर प्रवेश द्वार पर लगने वाले वेटिंग टाइम संबंधित जानकारी मुहैया कराएं।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर यात्री पिछले कुछ समय से एयरपोर्ट में यात्रा के दौरान पेश आ रही दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं।
