नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब से सांसद राघव चड्ढा ने श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली मुश्किलों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार से इसके समाधान की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं से लिया जाने वाला 20 डॉलर का शुल्क समाप्त की जाए और पासपोर्ट के बिना भी दर्शन करने की अनुमति मिले और ऑनलाइन प्रोसेस को आसान बनाया जाए।
चड्ढा ने कहा कि कुछ साल पहले जब श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोला गया था । श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए हर व्यक्ति वहां जाना चाहता है, लेकिन श्रद्धालुओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पहली समस्या पासपोर्ट की है, आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है। अगर श्रद्धालु के पास पासपोर्ट नहीं है तो वे श्री करतारपुर साहिब नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस अहम मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के सामने उठाना चाहिए।
आप सांसद ने आगे कहा कि, दूसरी समस्या यह है कि हर तीर्थयात्री को दर्शन करने जाने के लिए 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपए का शुल्क देना पड़ता है। अगर परिवार के 5 सदस्य हर साल जाना चाहें तो उन्हें साल के 8 हजार रुपए खर्च करने होंगे.। इस शुल्क वसूली को बंद कर दिया जाए ताकि श्रद्धालु आराम से श्री करतारपुर साहिब जा सकें। उन्होंने तीसरी समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी जटिल है। इसे सरल किया जाए ताकि संगत को परेशानी का सामना ना करना पड़े और उनका समय बर्बाद न हो।
चड्ढा ने कहा कि इतिहास के लिहाज से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर बहुत अहमियत रखता है। यह स्थान सिख धर्म के पहले गुरु गुरुनानक देव जी की कर्मस्थली है।
