नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीमावर्ती राज्य होने के नाते कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का शीघ्र समाधान होगा।
संसद परिसर में मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि सीमावर्ती राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते वे समय-समय पर गृह मंत्री से मिलते रहते हैं। उन्होंने गृह मंत्री के सामने राज्य से जुड़े दो-तीन विषय रखें जिनपर उन्होंने हमें आश्वासन दिया है।
भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार के पास राज्य का ग्रामीण विकास से जुड़ा हुआ फंड अटका हुआ है उसे जारी किए जाने की मांग की गई। यह फंड पिछली सरकारों की गलतियों से अटका हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक सीमावर्ती राज्य होने के नाते वहां की पुलिस को आधुनिक होना चाहिए। हम पंजाब में ड्रग और माफिया जैसे बड़े अपराधों से निपट रहे हैं। ऐसे में पुलिस का तकनीकी तौर पर सक्षम होना जरूरी है।
मान ने कहा कि पंजाब में कई स्थानों पर सीमा से जुड़ी बाड़ भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर है। ऐसे में बाड़ के दूसरी तरफ की जमीन पर खेती करने के लिए किसानों को अनावश्यक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसमें सीमा सुरक्षा बल का भी समय बेकार होता है। हमने अपनी मांग रखी की कि इस बाड़ को सीमा से 200 से 300 मीटर की दूरी तक शिफ्ट किया जाए ।
