विदेश मंत्रालय की पहल पर आईटीईसी कार्यक्रम के तहत 10 दिन के भारत दौरे पर आया है आईवरी कोस्ट का डेलीगेशन
- ब्रांड एंबेसडर डॉ पुनीत द्विवेदी ने दो दिन में पढ़ाया इंदौर स्वच्छता अभियान का पाठ
इंदौर, 8 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम अफ्रीका देश आईवरी कोस्ट से आए वरिष्ठ अधिकारियों एवं राजनयिकों ने गुरुवार को इंदौर में मिथेन गैस प्लांट, सिटी बस ट्रांसमिशन सिस्टम इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इंदौर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डॉ. पुनीत द्विवेदी (प्रोफेसर एवं समूह निदेशक मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर) के सफल समन्वयन में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने ग्रीवांस रेड्रेसल सिस्टम (विवादों के निपटारे) के बारे में उक्त शिष्ट मंडल को जानकारी दी।
दरअसल, विदेश मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर आईवरी कोस्ट का 22 सदस्यीय डेलीगेशन आईटीईसी कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिन के भारत दौरे पर आया है। गुरुवार को इस दल ने इंदौर की स्वच्छता का अवलोकन किया। आईवरी कोस्ट के शिष्ट मंडल ने डॉ. पुनीत द्विवेदी के नेतृत्व में इंदौर कलेक्टोरेट जाकर जनसुनवाई एवं शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया को देखा और समझा। अगले क्रम में इंदौर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भेंट कर उक्त शिष्ट मंडल ने इंदौर में अवसर एवं चुनौतियों की जानकारी ली। इंदौर सिटी बस ट्रांसमिशन की जानकारी लेने के लिए राजनयिक एवं वरिष्ठ अधिकारी अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट, गीता भवन पहुंचे, जहां प्रबंधक एवं पी.आर.ओ माला सिंह ठाकुर ने समस्त जानकारी दी।
डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी ने अपने उद्बोधन के द्वारा उक्त डेलीगेशन को विभिन्न नवाचार जैसे स्वच्छ भारत अभियान और मीथेन गैस प्लांट, सार्वजनिक परिवहन, नवाचार और रणनीति, स्वच्छ भारत मिशन इंदौर से सबक आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उक्त डेलीगेशन में प्रतिभागी आइवरी कोस्ट देश के विभिन्न मंत्रालयों से है, जिसमें तट, जल और वन मंत्रालय, सुलह और राष्ट्रीय सामंजस्य मंत्रालय, सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मंत्रालय, राष्ट्रीय शिक्षा और साक्षरता मंत्रालय, आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय आदि शामिल है।
