बॉलीवुड कलाकार पहली बार गढ़वाली फिल्म की मुख्य भूमिका में | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

बॉलीवुड कलाकार पहली बार गढ़वाली फिल्म की मुख्य भूमिका में

Date : 20-Feb-2024

 देहरादून, 20 फरवरी। हिन्दी सिनेमा से लेकर टीवी की दुनिया में किरण कुमार ने अपने अभिनय की धाक जमाई है। तेजाब फिल्म के लोटिया पठान को भला कोई कैसे भूल सकता है। दूसरी तरफ, शाहबाज खान को हिट टीवी सीरियल चंद्रकांता में राजा वीरेंद्र सिंह के किरदार ने पूरे देश में पहचान दिलाई।

इसके बाद हिन्दी फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन तक का उनका सफर सभी का बहुत ही जाना-पहचाना है। बॉलीवुड की ये दो हस्तियां अब उत्तराखंडी गढ़वाली फिल्म अपणु गौं अपणु घौर में दिखेंगी। यह फिल्म मार्च माह में रिलीज के लिए तैयार है।

उत्तराखंड के सिनेमाई इतिहास में यह पहला मौका होगा, जबकि बॉलीवुड के दो कलाकार किसी फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। दरअसल, इस जोड़ी को इस फिल्म से जोड़ने का श्रेय निर्देशक यतेंद्र रावत बबलू को है, जिनके साथ इन दोनों अभिनेताओं के बहुत पुराने रिश्ते हैं। यतेंद्र रावत बबलू कई वर्षों तक बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अशोक गायकवाड़ के असिस्टेंट रहे हैं। वर्ष 1996 से उन्होंने स्वतंत्र रूप से फिल्मों में निर्देशन का कार्य शुरू किया है। रावत ने इन दोनों कलाकारों से उत्तराखंडी फिल्मों में काम करने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उत्तराखंडी सिनेमा के दर्शकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं की, बॉलीवुड के ये दो धुरंधर कलाकार गढ़वाली में बोलते और गाना गाते हुए दिखाई देंगे।

फिल्म निर्देशक यतेंद्र रावत बबलू ने हिन्दुस्थान समाचार को दिए साक्षात्कार में बताया कि फिल्म पलायन की चिंता और विकास की संभावना से जुड़ी है, जिसमें दो दोस्तों के रिश्ते और एक प्रेम कहानी शामिल है। रावत के अनुसार, किरण कुमार हिन्दी फिल्मों के अलावा तमाम आंचलिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। 72 वर्ष की उम्र के बावजूद सीखने की उनमें गजब की ललक है। उन्होंने गढ़वाली के अपने संवादों पर खूब मेहनत की है। ये ही स्थिति शाहबाज खान की भी रही है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश, देहरादून और कोटद्वार में फिल्म के प्रीमियर शो जल्द ही आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर किरण कुमार और शाहबाज खान भी मौजूद रहेंगे।

उत्तराखंडी फिल्मों के लिहाज से मौजूदा दौर बहुत अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि फिल्मों का निर्माण तेजी से हो रहा है। क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने भी प्रोत्साहन की कई योजनाएं शुरू की हैं। ऐसे में अपणु गौ अपणु घौर जैसी फिल्म पर खास नजर है। इसकी बड़ी वजह जाहिर तौर पर किरण कुमार और शाहबाज खान की वो जोड़ी है, जो इस फिल्म में पूरी तरह से पहाड़ी रंग में रंगी नजर आएगी। इस फिल्म के निर्माता राज चावला हैं, जबकि फिल्म में संगीत संजय कुमोला ने दिया है।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement