नई दिल्ली, 30 जनवरी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने सत्य, अहिंसा और राष्ट्रनिर्माण में बापू के योगदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि बापू ने भाषा, क्षेत्र और जाति में बँटे देश को एकजुट कर स्वतंत्रता आंदोलन को व्यापक स्वरूप दिया। उन्होंने स्वदेशी, स्वाधीनता और स्वच्छता के विचारों को भारत के गौरवशाली भविष्य से जोड़ा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी राष्ट्रपिता को नमन किया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सभी वीरों का त्याग देशवासियों को एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने गांधी को सत्य का पुरोधा, अहिंसा का पुजारी और सरलता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनके विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए कर्तव्यबोध, अनुशासन और देशभक्ति का प्रेरणास्रोत रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गांधी को याद करते हुए कहा कि नफरत का जवाब भी बापू की ही राह सत्य, अहिंसा और प्रेम में है। उन्होंने वैष्णव जन तो भजन के माध्यम से गांधी दर्शन को स्मरण किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं, जिसे मिटाने की कई बार कोशिश हुई, लेकिन असफल रही। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा की शक्ति, सत्ता और भय से कहीं बड़ी है, और गांधी भारत की आत्मा में अमर हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित उनके विचार आज भी भारत सहित पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
