समृद्धि को समर्पित है केंद्रीय बजट : कृषि मंत्री | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

समृद्धि को समर्पित है केंद्रीय बजट : कृषि मंत्री

Date : 01-Feb-2024

 लखनऊ, 01 फरवरी । उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 को सर्वसमावेशी तथा सर्वस्पर्शी बताते हुए प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।

कृषि मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत किया गया अंतरिम बजट 2024-25 किसानों, महिलाओं, गरीबों तथा युवाओं को सभी क्षेत्रों में अनेक अवसर प्रदान करने वाला है। इससे भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होगा।

उन्होंने कहा कि बजट में देशभर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली योजनाओं, कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने वाले कदमों के साथ सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बृहद योजना है। इसका सकारात्मक प्रभाव अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। कृषि मंत्री ने प्रदेश के किसानों की ओर से सर्वस्पर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement