असम में तेजपुर विश्वविद्यालय का 21वां दीक्षांत समारोह आज सम्पन्न होगा। 1,355 सफल विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किये जायेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
मालूम हो कि वे विश्वविद्यालय के 46 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से अलंकृत करेंगे। तेजपुर विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अतिरिक्त भारतीय सैन्य कर्मियों को चीनी भाषा में प्रशिक्षण भी देता है।
विश्वविद्यालय ने सैन्य कर्मियों को भाषागत दक्षता और चीनी भाषा में प्राथमिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए इस वर्ष अप्रैल में सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
