बिहार की राजधानी पटना पहुंचने पर जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

बिहार की राजधानी पटना पहुंचने पर जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत

Date : 05-Oct-2023

 पटना (बिहार), 5 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार दोपहर पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विरोधी दल के नेता हरी साहनी, सांसद रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह शिग्रीवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे समेत अन्य भाजपा नेताओं ने नड्डा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार तक 11 जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्य रूप से शेखपुरा मोड़, राजवंशी नगर मोड़, इनकम टैक्स चौराहा, पटना वूमेंसकॉलेज, डाकबंगला चौराहा पर नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। वे बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

बापू सभागार में कार्यक्रम खत्म करने के बाद जेपी नड्डा अपराह्न चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। अंत में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। बैठक के बाद जेपी नड्डा देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement