नई दिल्ली, 04 अक्टूबर । मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राज्य के हालात चिंताजनक हैं, लेकिन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण विगत 03 मई की शाम को मणिपुर में हिंसा भड़की थी। वहां हालात आज तक सामान्य नहीं हो पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मणिपुर में हजारों लोग अब भी राहत शिविरों में फंसे हुए हैं। सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस के बीच झड़प आम बात हो गई है। फिर भी प्रधानमंत्री इस मामले पर पूरी तरह से चुप हैं। राज्य में हालात बिगड़ने के काफी दिनों बाद उन्होंने सिर्फ़ दिखावे के लिए 10 अगस्त को लोकसभा में अपने 133 मिनट के भाषण में 05 मिनट से भी कम समय के लिए राज्य पर एक टिप्पणी करके औपचारिकता निभा दी।
