भारत में दुनिया को बदलने की ताकतः भूपेन्द्र यादव | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

भारत में दुनिया को बदलने की ताकतः भूपेन्द्र यादव

Date : 04-Oct-2023

 भोपाल, 03 अक्टूबर । केन्द्रीय मंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भारत में दुनिया को बदलने की ताकत है। इस नैरेटिव को न सिर्फ खड़ा करना है, बल्कि इसको स्थापित करना ही यहां उपस्थित सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स की वास्तविक सफलता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स देश विरोधियों के हर कुचक्र और झूठ का पूरी ताकत के साथ जवाब दें।

केन्द्रीय मंत्री यादव मंगलवार शाम को भोपाल के रविन्द्र भवन में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स मीट को संबोधित कर रहे थे। भाजपा के सोशल मीडिया विभाग द्वारा यहां शंखनाद अभियान के तहत सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल संभाग के सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने की। कार्यक्रम में अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं शंखनाद अभियान के प्रभारी धवल पटेल व सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा मंचासीन थे।

केन्द्रीय मंत्री यादव ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारी बहनों को पंचायत से पार्लियामेंट तक पॉलिसी मेकिंग में उनके अधिकारों को मजबूत किया है। यह सब बातें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने झूठ का नेरेटिव खड़ा किया है, उसे तोडने का प्रयास करना और सदभाव के साथ सरकार के विकास कार्यों के ऐतिहासिक निर्णयों को आगे बढाने का काम आपको करना है।

प्रधानमंत्री ने प्रारंभ किया गरीबों का जीवन बदलने का अभियानः शर्मा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, उसे शत प्रतिशत पूरा करते हैं। जिसके कारण आज भारत ही नहीं दुनिया के अंदर हमारे नेतृत्व के प्रति एक विश्वास का भाव पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीबों का जीवन बदलने का अभियान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रारंभ किया है। वहीं अनेक निर्णय देश हित में प्रधानमंत्री ने लिए है। इन सब बातों को आगे ले जाने का काम सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को करना है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने कहा था कि अगर हम एक रुपया भेजते है तो 85 पैसे बिचौलिए खा जाते हैं, सिर्फ 15 पैसे ही गरीब तक पहुंचता है। प्रधानमंत्री मोदी ने डीबीटी के माध्यम से एक पारदर्शी व्यवस्था दी, जिसके तहत अगर एक रुपया मोदी सरकार गरीब को भेजती है तो पूरा का पूरा एक रुपया गरीब के खाते में पहुंचता है। मोदी ने बिचौलियों और दलालों को खत्म किया है।

सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार की नीतियां आज भी इनकी पार्टी में समाहित है। उन्हें समाज के सामने उजागर करने का सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है। मुझे पूरा विश्वास है कि आज इस शंखनाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी सोशल मीडिया के वॉलिंटियर्स प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रेरणा लेकर नए भारत के नवनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement