छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 3 अक्टूबर को सभा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 3 अक्टूबर को सभा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

Date : 01-Oct-2023

 रायपुर, 01 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वे 3 अक्टूबर को जगदलपुर में ऐतिहासिक लालबाग मैदान में सुबह 11 बजे सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है और इस सभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है। सर्व आदिवासी समाज ने 3 अक्टूबर को ही नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद का आह्वान किया है।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा लगातार पूरे प्रदेश में राजनीतिक और रणनीतिक स्तर पर लगातार सक्रिय है। गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में पिछले तीन माह के अंतराल में तीन बार आकर प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ बैठके कर चुके हैं। भाजपा पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल चुकी है और प्रधानमंत्री 30 सितंबर को इस यात्रा के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित कर चुके हैं।

प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 90 विधायकों के प्रवास के बाद पार्टी अब उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत अन्य राज्याें से 250 से अधिक नेताओं की फौज तैनात करने जा रही है। वह दिल्ली के नेताओं के निर्देश पर मानिटरिंग करेंगे। इसके लिए प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में प्रभारियों की नियुक्ति हो चुकी है।

इनमें झारखंड के संगठन महामंत्री करमवीर-बस्तर, बिहार के भाजपा कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल-रायपुर, बिहार के विधायक संजीव चौरसिया- दुर्ग, पश्चिम बंगाल के संगठन महामंत्री सतीश ढोंड को पश्चिम बंगाल और झारखंड के विधायक अनंत ओझा को सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी मिली है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement