जेपी नड्डा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में लिया हिस्सा | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

जेपी नड्डा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में लिया हिस्सा

Date : 01-Oct-2023

 नई दिल्ली, 01 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सुबह स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत झंडेवाला की अंबेडकर बस्ती में सफाई की। उनके साथ संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, महासचिव योगेन्द्र चांदोलिया सहित कई नेता थे।

इस मौके पर नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता और देश की जनता स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दे रही है। कार्यकर्ता देश भर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर जनजागरण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल गांधी जयंती है। यह स्वच्छता अभियान को और मजबूती देने का दिवस है।

नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ने जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया। उन्होंने आह्वान किया कि स्वच्छता अभियान से हर देशवासी जुड़े और इसे सफल अभियान बनाएं। नड्डा ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक घंटे, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीने का नहीं बल्कि आजीवन चलने वाला जन आंदोलन है। सभी को जीवन में स्वच्छता के महत्व को एक खास जगह देनी चाहिए। लोगों को अपनी जीवन शैली में स्वच्छ आदतों को शामिल करना चाहिए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement