प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में आकांक्षी प्रखण्‍डों के लिए संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करेंगे | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में आकांक्षी प्रखण्‍डों के लिए संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करेंगे

Date : 30-Sep-2023

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में देश के आकांक्षी प्रखण्डों के लिए सप्‍ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इस कार्यक्रम को संकल्‍प सप्‍ताह का नाम दिया गया है। यह आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के प्रभावशाली क्रियान्‍वयन से जुडा है, जिसका उद्देश्‍य ना‍गरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढाने के लिए ब्‍लॉक स्‍तर पर शासन में सुधार करना है। राजधानी के भारत मंडपम में देश भर के पंचायत तथा ब्‍लॉक स्‍तर के करीब तीन हजार प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेगें। इसके अलावा ब्‍लॉक और पंचायत स्‍तर के कार्यकर्ताओं, किसानों और अन्‍य वर्गो सहित लगभग दो लाख लोग कार्यक्रम में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल होंगे। 

संकल्‍प सप्‍ताह 3 से 9 अक्‍टूबर तक देश के तीन सौ 29 जिलों के पॉच सौ आकांक्षी ब्‍लॉकों में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्‍येक दिन अलग-अलग विषयों के लिए समर्पित होगा, जिस पर सभी आकांक्षी ब्‍लॉक काम करेंगे। पहले छह दिनों की थीम में सम्‍पूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य, सुपोषित परिवार, स्‍वच्‍छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं। सप्‍ताह के अंतिम दिन 9 अक्‍टूबर को पूरे सप्‍ताह के कार्यो को संकल्‍प सप्‍ताह समावेश समारोह के रूप में मनाया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement