रायपुर, 28 सितंबर ।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार को तीन महीने के भीतर पांचवीं बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे राजस्थान से चल कर दोपहर 12:45 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर लंबी बैठक लेंगे।
अमित शाह कुशाभाऊ गुरुवार दोपहर बोरियाकला स्थित ठाकरे परिसर पहुंचेंगे और भोजन के बाद बैठक लेंगे। शाम साढ़े सात बजे वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अभी तक 21 विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा सूत्रों के अनुसार शाह आज बैठक में अन्य सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार मंथन करेंगे।
