जी-20 की फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग बुक की बैठक वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना की अध्यक्षता में | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

जी-20 की फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग बुक की बैठक वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना की अध्यक्षता में

Date : 18-Sep-2023

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज (सोमवार) एवं19 सितंबर को जी-20 की फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए सभी तैयारियां लगभाग पूरी हो चुकी हैं। इस बैठक में जी -20 सदस्य अमंत्रित देश अंतरराष्ट्रीय संगठन से जुड़ें 65 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।रायपुर में वर्किंग ग्रुप की बैठक में अध्यक्षता , भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और यूके की एचएम ट्रेजरी की मुख्य आर्थिक सलाहकार सेम बैकेट करेंगे।


नवा रायपुर में होने वाले इस बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहुंच मार्ग पर पुलिस बल तैनात है। राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था खुद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल निर्देश दे रहे हैं।ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस बैठक में फाइनेंस ट्रैक पर होने वाली इस बैठक में एफडब्ल्यू जी में चर्चाओं पर मंथन के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के जनभागीदारी कार्यक्रम की शृंखला में डिजिटल बैठक और वित्त साक्षरता पर भी चर्चा होगी। जी-20 देशों की महत्वपूर्ण बैठक नवा रायपुर के मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में आयोजित होगी। दो दिवसीय इस बैठक में 18 और 19 सितंबर को जी-20 व आमंत्रित देशों के दिग्गज वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे। आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा होगी।प्रतिनिधियों को नंदनवन प्राणी उद्यान आज ले जाएगा एवं "रात्रि भोज प्रति संवाद" के साथ-साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजबानी होगी।बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक जन भागीदारी कार्यक्रम की मेजबानी करेगी। इसमें डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम जी- 20 जागृत कार्यक्रम पेंटिंग प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता प्रति पैनल चर्चा शामिल है। 18 सितंबर को पुरखौती मुक्तांगन में अतिथियों के समक्ष कर्मा और मांदरी नृत्य की प्रस्तुति होगी। रात का भोजन भी राज्य सरकार के आतिथ्य में होगा, जिसमें अतिथियों के लिए उनके देशों के व्यंजनों को भी रखा जाएगा, साथ ही छत्तीसगढ़ व्यंजनों का एक यहां अलग स्टाल रहेगा। 19 सितंबर को बैठक के समापन के बाद अतिथियों को जंगल सफारी ले जाया जाएगा।


शासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारजी-20 की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास माडल को प्रस्तुत करेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की उन योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के बीच रखेंगे।जी-20 की बैठक में भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,क नाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन।बाक्स..नौ विशेष आमंत्रित देशबांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूएई देश शामिल हो रहे हैं ।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement