तृणमूल ने शुभेंदु के खिलाफ विदेश मंत्रालय में की शिकायत | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

तृणमूल ने शुभेंदु के खिलाफ विदेश मंत्रालय में की शिकायत

Date : 16-Sep-2023

 कोलकाता, 16 सितंबर। वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज करवाई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के बीच हुई बातचीत को अतिरंजित कर पेश करने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनके बयान को सेंसर करने की मांग की है।

दरअसल, गत बुधवार को दुबई एयरपोर्ट पर ममता की भेंट श्रीलंका के राष्ट्रपति से हुई थी। तब उन्होंने पूछा था कि क्या आप भारत में विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर रही हैं। इस पर ममता ने कहा था- ओ माय गॉड।

इधर, शुभेंदु ने दोनों के इस बातचीत को अपने तरीके से ट्विटर पर लिखा। उन्होंने लिखा, विक्रम सिंघे ने ममता से पूछा है कि क्या अपने राज्य को आप वित्तीय संकट की ओर ले जाने का नेतृत्व कर रही हैं? ठीक वैसे ही जैसे श्रीलंका आज वित्तीय संकट से जूझ रहा है। इसके जवाब में ममता ने कहा है कि आप यदि मुझे दिशा निर्देश दें तो मैं बाजार से और अधिक उधार ले सकती हूं। मैं आपको बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आमंत्रण देती हूं।

तृणमूल का कहना है कि एक मित्र राष्ट्र के शीर्ष नेता के बयान को इस तरह से विकृत करके सोशल मीडिया पर लिखने से दोनों देशों के बीच सम्बन्ध खराब होने की संभावना है। ब्रायन ने कहा है कि घरेलू राजनीति में कभी भी विदेशी राष्ट्रीय अध्यक्षों को नहीं घसीटा जाना चाहिए। उन्होंने तुरंत इस बयान को हटाने की मांग की है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement