शिवकाशी आतंकवादी घटना में शामिल आईएसआई सरगना अराफात अली को एनआईए ने लिया हिरासत में | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

शिवकाशी आतंकवादी घटना में शामिल आईएसआई सरगना अराफात अली को एनआईए ने लिया हिरासत में

Date : 14-Sep-2023

 नई दिल्ली , 14 सितंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना और मुख्य आरोपित अराफात अली को गुरुवार को नैरोबी से यहां आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया।

एनआईए के मुताबिक यह कर्नाटक के शिव मोगा का रहने वाला है और विदेश में कार्यरत मुस्लिम युवकों को आईएसआईएस में भर्ती करता था। वह शिवमोगा में हुए आतंकवादी हमले में शामिल था। हालांकि वह 2020 में भाग गया था। वह विदेश में रहने के साथ भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

शिवमोगा हमले में आईएसआईएस का एक और सरगना मोहम्मद सरीक भी शामिल था, जिसने कुकर बम रखकर मंजूनाथ मंदिर को उड़ाने की साजिश रची थी। वह बम रिक्शा में ले जाते समय फट गया था। अराफात अली पर दो लोगों से फिरौती वसूलने का भी आरोप है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement