छत्तीसगढ़ में आगामी 2 अगस्त से मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा। इस दौरान सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे और संशोधन का कार्य भी किया जाएगा। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने 31 अगस्त तक चलने वाले इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में लोगों से सहभागिता बढ़ाने की अपील की है।
संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 12 और 13 अगस्त तथा 19 और 20 अगस्त को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा।
