प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का हरियाणा खंड करेंगे राष्ट्र को समर्पित | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का हरियाणा खंड करेंगे राष्ट्र को समर्पित

Date : 11-Mar-2024

 नई दिल्ली, 11 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) दोपहर देश की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम (हरियाणा) में होंगे। वो अपराह्न 12 बजे देश में विस्तारित एक लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वो राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम के बीच तैयार द्वारका -एक्सप्रेस वे का हरियाणा खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति और भारतीय जनता पार्टी के एक्स हैंडल पर साझा की गई है।



पत्र सूचना कार्यालय के अनुसार, आठ लेन द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लम्बे हरियाणा खंड के निर्माण पर 4,100 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परियोजना में 10.2 किलोमीटर लंबे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल ओवरब्रिज (आरओबी) और 8.7 किलोमीटर लंबे इसी आरओबी से खेड़की दौला तक के दो पैकेज शामिल हैं। यह दिल्ली और गुरुग्राम बाईपास में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीधे कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।



आज उद्घाटन की जाने वालीअन्य प्रमुख परियोजनाओं में 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन शहरी विस्तार रोड-द्वितीय पैकेज तीन नांगलोई- नजफगढ़ रोड से दिल्ली में सेक्टर 24 द्वारका खंड तक शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 4,600 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज का विकास, आंध्र प्रदेश राज्य में 2,950 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के आनंदपुरम-पेंडुरथी- अनाकापल्ली खंड का विकास, हिमाचल प्रदेश में 3,400 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के कीरतपुर से नेरचौक खंड (दूसरा पैकेज), कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये के डोबास्पेट- हेसकोटे खंड (दो पैकेज) के साथ पूरे देश के विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।



पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें आंध्र प्रदेश में 14,000 करोड़ के बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेस-वे (14वां पैकेज), कर्नाटक में 8,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय राजमार्ग-748ए के बेलगाम-हुंगुंड-रायचूर खंड (छठवां पैकेज), हरियाणा में 4,900 करोड़ रुपये शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग (पैकेज तीन), पंजाब में 3,800 करोड़ रुपये के अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर (दूसरा पैकेज) औरदेश के विभन्न राज्यों की 32,700 करोड़ रुपये की 39 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। यह परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। साथ ही देश में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहयोग, रोजगार के अवसरों में वृद्धि और पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार और वाणिज्य को प्रगतिशील करेंगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement