ओपनिंग डे पर 'मर्दानी 3' की धमाकेदार शुरुआत | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

Art & Music

ओपनिंग डे पर 'मर्दानी 3' की धमाकेदार शुरुआत

Date : 31-Jan-2026

 रानी मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर इसे सनी देओल की पहले से मजबूत पकड़ बनाए हुए फिल्म 'बॉर्डर 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है। सीमित स्क्रीन और बड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद फिल्म ने पहले दिन संतोषजनक शुरुआत दर्ज की है। दर्शकों के बीच रानी के दमदार किरदार को लेकर उत्सुकता साफ नजर आ रही है।

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मर्दानी 3' ने ओपनिंग डे पर 3.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दिलचस्प बात यह है कि यह कमाई 'मर्दानी 2' के पहले दिन के कलेक्शन के बराबर है, जबकि इसने 2014 में आई पहली फिल्म 'मर्दानी' के ओपनिंग डे कलेक्शन (3.46 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ यह फिल्म रानी मुखर्जी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की टॉप लिस्ट में शामिल हो गई है।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ्रेंचाइजी की पहचान सामाजिक मुद्दों पर आधारित सशक्त कहानियों से रही है। पहली फिल्म में मानव तस्करी, दूसरी में एक खतरनाक अपराधी की मानसिकता और अब तीसरी किस्त में समाज की एक नई कड़वी सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों के बीच चर्चा तेज है।

वहीं दूसरी ओर, 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती से टिकी हुई है। आठवें दिन भी फिल्म ने दो अंकों में कमाई करते हुए भारत में 257 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'मर्दानी 3' इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में कितनी लंबी रेस तय कर पाती है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement