भोपाल, 31 जनवरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को रीवा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे यहां दोपहर एक बजे गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित समारोह में भैरवनाथ मंदिर का लोकार्पण करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुढ़ के समीप ग्राम खामडीह में भैरव बाबा की विशाल प्राचीन प्रतिमा है। यह प्रतिमा दुर्लभ शयन मुद्रा में है। स्थापत्य की दृष्टि से इसका निर्माण लगभग 10वीं शताब्दी में किया गया। प्रतिमा वर्षों से खुले आसमान के नीचे थी। इसमें शासन की एलएडी योजना के तहत प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार तथा अन्य निर्माण कार्य कराए गए हैं। विशाल भैरव बाबा प्रतिमा के चारों ओर दो मंजिला मंदिर का निर्माण कार्य किया गया है। इसकी लागत 180 लाख रुपये है। यह मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केन्द्र है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदिर पहुंचकर भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे तथा मंदिर में ध्वज चढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायकगण नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, सिद्धार्थ तिवारी व नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल तथा पूर्व महापौर एवं भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 17 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत के चार निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।
