भोपाल, 31 जनवरी । खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य समापन समारोह आज शनिवार को शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
समापन समारोह के अवसर पर खेलो एमपी यूथ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संभागों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान खिलाड़ियों के परिश्रम, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समापन समारोह की सभी व्यवस्थाएँ गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध हों, ताकि यह आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स की सफलता का प्रभावशाली समापन सिद्ध हो। उन्होंने कहा कि यह समारोह खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों के लिए सम्मान, उत्साह और प्रेरणा का अवसर होगा।
गाैरतलब है कि खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन 13 जनवरी 2026 से प्रारंभ हुआ था, जिसमें प्रदेशभर में 28 खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर लगभग 1 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
