क्या कहता है एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में किसकी बन रही है सरकार ? | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

क्या कहता है एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में किसकी बन रही है सरकार ?

Date : 01-Dec-2023

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ, जिसके नतीजे  तीन दिसंबर को सामने आएंगे। बता दें कि गुरुवार की देर शाम को एग्जिट पोल के नतीजे  सामने आये |

इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव  77.15 % मतदान हुआ । वही  पिछले विधानसभा चुनाव कि बात  करे तो 75.63 % प्रतिशत मतदान हुआ था। जो कि इस बार के मतदान से  कम रहा |

मध्यप्रदेश का एग्जिट पोल 2023

एजेंसी

भाजपा

कांग्रेस

अन्य

रिपब्लिक भारत का सर्वे

118-130

97-107

0-2

जन की बात

100-123

102-125

0-5

टीवी 9 -पोलस्ट्रैट

106-116

111-121

0-6

इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया

118-130

97-107

0-2

न्यूज़-24

151

74

0-5

2018 के नतीजे कांग्रेस 114, भाजपा 109, बसपा 02 , सप 01. अन्य 04

 

मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और अब सभी को तीन दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसी दिन नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement