हमीरपुर, 30 नवम्बर । भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 02 दिसंबर को हमीरपुर जनपद के नवादा गांव में हो रही राम कथा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
यह जानकारी गुरुवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण मिश्रा ने दी है उन्होंने बताया कि महामहिम उप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जनपद हमीरपुर में दिव्या प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित राम कथा कार्यक्रम में लगभग साढ़े तीन घंटे मौजूद रहेंगे। महामहिम राष्ट्रपति के आने को लेकर जिला प्रशासन ने संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी शुरू कर दी है।
बताते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति जिले के निवादा ग्राम ने 02 दिसंबर को निवादा रामकथा में पहुंचेंगे। पूर्व राष्ट्रपति सुबह 1:30 बजे लखनऊ से हमीरपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थान के तत्वावधान में भव्य रामकथा कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रोता कई जिलों व गांव के लोग प्रतिभागी करेंगे। इस राम कथा के मुख्य आयोजक डॉ आशीष गौतम हैं।
