मणिपुर के यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

मणिपुर के यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए

Date : 30-Nov-2023

 

मणिपुर के यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट-यू एन एल एफ ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ आज नई दिल्‍ली में ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह शांति समझौता छह दशक लंबे सशस्त्र आंदोलन के अंत का प्रतीक है।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह गुट हिंसा छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने पर सहमत हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में स्थायी शांति स्थापित करने के सरकार के प्रयासों से एक नया अध्याय जुड़ा है। श्री शाह ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनका स्वागत किया और शांति तथा प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। गृह मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के सर्वसमावेशी विकास के दृष्टिकोण को साकार करने और पूर्वोत्तर भारत में युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

 

गृह मंत्री ने कहा कि इस समझौते से न केवल यू एन एल एफ और सुरक्षाबलों के बीच युद्ध की स्थिति का अंत होगा बल्कि समुदाय की लम्‍बे समय से चली आ रही चिंताओं का भी समाधान होगा। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त कि की यू एन एल एफ के मुख्‍यधारा में शामिल होने से अन्‍य सशस्‍त्र गुटों को भी शान्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। गृह मंत्री ने कहा कि सहमति के मुद्दों पर कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक समिति गठित की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में शान्ति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए विकास, एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

 
 
 
 

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement