उत्तर-रेलवे ने आगामी त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए नई दिल्ली से पटना और सहरसा के लिए विशेष रेलगाडि़यां चलाने का निर्णय लिया है। राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी नई दिल्ली से पटना जंक्शन के बीच 10 नवम्बर, 13 नवम्बर, 15 नवम्बर और 17 नवम्बर को चलाई जाएगी, जो नई दिल्ली से शाम सात बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
वापसी की दिशा में यह गाड़ी 11 नवम्बर, 14 नवम्बर, 16 नवम्बर, और 18 नवम्बर को पटना जंक्शन से सुबह नौ बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, आनन्द विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल की विशेष रेलगाड़ी 10 नवम्बर से चलाई जाएगी, जो आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि के 12 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी की दिशा में यह गाड़ी 10 नवम्बर से पटना जंक्शन से शाम के छह बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी। ई दिल्ली से सहरसा जंक्शन के लिए विशेष रेलगाड़ी 10 नवम्बर से चलाई जाएगी। यह रेलगाड़ी नई दिल्ली से दोपहर साढ़े तीन बजे प्रस्थान करेगी।
