राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल से कर्नाटक और तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। राष्ट्रपति कल भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलुरु के स्वर्ण जयंती समारोह के स्थापना सप्ताह का शुभारंभ करेंगी।
राष्ट्रपति एनएस राघवन एंटरप्रेन्योरियल लर्निंग सेंटर की महिला उद्मियों और अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु शुक्रवार को चेन्नई में भारतीय नौवहन विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
