37वें राष्ट्रीय खेल कल गोवा में शुरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन खेलों का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय खेल भारत के लिए ओलंपिक शैली में आयोजित किये जाते हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से खिलाड़ी अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं।
इन खेलों के प्रारंभिक चरण में बैडमिंटन, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक और नेटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनके नतीजे उत्साहजनक रहे। बैडमिंटन में मिक्स्ड डबल्स का स्वर्ण पदक आंध्र प्रदेश के गौस शेख और पूजा डी. ने जीता, जबकि पुरूषों के सिंगल्स का खिताब तेलंगाना के थारुन मनेपल्ली ने जीता। पुरुषों के डबल्स में कर्नाटक के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता। फिलहाल, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक और नेटबॉल के मुकाबले जारी हैं।
