लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज 9वें जी 20 संसदीय पीठासीन अध्यक्षों की बैठक में पी20 के अंतिम दिन अपना समापन भाषण देंगे। यह बैठक नई दिल्ली के यशोभूमि में हो रही है।
बैठक के दूसरे दिन लिंग समानता-महिला विकास से महिलाओं के नेतृत्व में विकास तथा सार्वजनिक डिजिटल मंचों के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन विषयों पर दो सत्रों में चर्चा की जायेगी। बैठक के समापन सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ब्राजील को पी20 की अध्यक्षता सोपेंगे। पी20 की दो दिन की बैठक कल नई दिल्ली के यशोभूमि में शुरू हुई जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
जी 20 संसदीय पीठासीन अध्यक्षों की 9वी बैठक के पहले दिन कल जी 20 देशों की संसद के पीठासीन अध्यक्षों ने संयुक्त वक्तव्य को सर्वसम्मति से पारित किया। इस वक्तव्य में इन देशों की जी 20 प्रक्रिया में प्रभावी और सार्थक संसदीय योगदान देने के लिए मिलकर काम जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि संसद अंतरराष्ट्रीय शांति, समृद्धि और सद्भाव समेत विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संसदीय कूटनीति और संवाद को बढ़ावा देगी। बैठक में उपस्थित पीठासीन अध्यक्षों ने लोकसभा और राज्य विधान मंडलों में एक तिहाई सीटों का महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए नारी शक्ति अधिनियम पारित किये जाने के लिए भारतीय संसद को बधाई दी।
शाम के समय पी20 देशों के प्रतिनिधि संसद भवन परिसर पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
