नई दिल्ली, 12 अक्टूबर । मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक की फोटो एक्स पर साझा कर लिखा कि मिजोरम के लोग बदलाव के लिए प्रयासरत हैं। शांति, विकास और कल्याण से जुड़े इस खूबसूरत राज्य के साथ कांग्रेस पार्टी का ऐतिहासिक संबंध है। हमें विश्वास है कि मिजोरम कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगा और हमें अतीत की तरह सेवा करने का मौका देगा।
खड़गे ने कहा कि हमने आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (सीईसी) में आगामी मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
