नई दिल्ली, 12 अक्टूबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि हमास ने जिस तरह से इजराइल के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की हत्या की है, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। वह गुरुवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वैसे तो इजराइल के मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी ने अपना पक्ष रखा है। इसके बावजूद उनकी इस मुद्दे पर निजी राय यह है कि इस युद्ध में जिस तरह हमास ने आगे बढ़कर हमले किए बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की हत्या की वह निंदनीय है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यसमिति ने बीते सोमवार को प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीनी लोगों के ज़मीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीवन के अधिकारों का समर्थन किया था। प्रस्ताव में इजराइल और उस पर हुए हमले का जिक्र नहीं था।
कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पारित तीन पेजों के प्रस्ताव के अंत में कहा गया कि कांग्रेस कार्यसमिति मध्यपूर्व में छिड़े युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर गहरा दुःख और पीड़ा व्यक्त करती है। सीडब्ल्यूसी फिलिस्तीनी लोगों के ज़मीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है। सीडब्ल्यूसी तुरंत युद्धविराम और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है।
