छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

Date : 18-Sep-2023

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर में 457 करोड़ रूपये से अधिक की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल बीजापुर का नामकरण महादेव राणा शासकीय जिला चिकित्सालय करने की घोषणा की। इसके अलावा श्री बघेल ने नवीन शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावंगा का नामकरण वीरांगना मासक देवी नाग के नाम पर करने का ऐलान किया। वहीं, बीजापुर जिले के आवापल्ली स्थित उसूर चौक का नामकरण नागुल-दोरला चौक के नाम पर किया गया। उन्होंने मादेपुर और जारपल्ली में नई प्राथमिक शाला और जिले के चेरपाल, वरदली, संकनपल्ली और पापनपाल में नये धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की भी घोषणा की।

अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में चल रहे कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत महिलाओं से बात की। श्री बघेल ने फैक्ट्री से बाजार के लिए तैयार उत्पादों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का भी लोकार्पण किया। वहीं, श्री बघेल, जिला स्तरीय भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल हुए और सम्मेलन में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement