वियतनाम में भी बनेगा अयोध्याधाम जैसा श्रीराम मंदिर, धूमधाम से मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा समारोह, केन्या में दीप जगमगाए | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

वियतनाम में भी बनेगा अयोध्याधाम जैसा श्रीराम मंदिर, धूमधाम से मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा समारोह, केन्या में दीप जगमगाए

Date : 24-Jan-2024

 हनोई/नई दिल्ली, 24 जनवरी । देश-विदेश में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मची धूम के बीच वियतनाम में अनुपम कार्यक्रम देखने को मिला। इसका आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समिट इंडिया ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया।



ट्रस्ट की विज्ञप्ति के अनुसार, वियतनाम में हजारों भारतीयों ने अयोध्याधाम में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में बाईस जनवरी को अपनी दुकानें और संस्थान बंद रखे। वैदिक रीति रिवाज से सुब्रमणियम स्वामी मंदिर में भगवन श्रीराम का राज्याभिषेक किया। इस कार्यक्रम में वियतनाम के नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

समिट इंडिया के चेयरमैन और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा है कि समिट इंडिया ने अयोध्या प्रकल्प शुरू किया है। इसके निमित्त विदेशी धरती पर हर एक भारतवंशी के लिए अयोध्याधाम जैसा सुंदर और भव्य मंदिर बनाने का संकल्प किया गया है। वियतनाम के साथ केन्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम रही। जल्द ही अयोध्याधाम की पवित्र मिट्टी दोनों देशों में भेजी जाएगी। इसके बाद केन्या और वियतनाम में श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम तय किया जाएगा।



भाजाप नेता जाजू ने कहा कि समिट इंडिया के वियतनाम चैप्टर के चेयरपर्सन जेपी मिश्रा अयोध्या प्रकल्प का नेतृत्व करेंगे। वियतनाम में हुए कार्यक्रम में हजारों लोगों को श्रीरामचरितमानस (रामायण) की प्रतियां भेंट की गईं। केन्या में भी भारतवासियों ने हजारों रामज्योति प्रज्ज्वलित की।
 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement