संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यमन के विद्रोही गुट हूती से लाल सागर और अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाजों पर हमले रोकने को कहा है। सुरक्षा परिषद ने बुधवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि ये हमले अवैध हैं और इससे क्षेत्रीय स्थिरता, नौवहन की स्वतंत्रता और वैश्विक खाद्य आपूर्ति के लिए खतरा पैदा होता है।
सुरक्षा परिषद की 2024 में पहली औपचारिक बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यों ने हूती गुट से इस्राइली कम्पनी के जापान से संचालित मालवाहक जहाज को छोड़ने की भी मांग की।
इस जहाज को गत नवम्बर में हूती गुट ने अपने कब्जे में ले लिया था। सत्र के दौरान अमेरिका, ब्रिटेन और इस्राइली प्रतिनिधियों ने ईरान पर हूती गुट के हमलों का समर्थन करने का आरोप लगाया।
