यूक्रेन और रूस ने एक दूसरे के लगभग पांच सौ से अधिक कैदियों को रिहा किया है। इनमें यूक्रेन की रक्षा सेवा के वे सदस्य भी शामिल हैं, जिन्हें लड़ाई के दौरान काला सागर में मारिया पुल के इस्पात संयंत्र और स्नेक आईलैंड से हिरासत में लिया गया था।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन ने उसके 248 सैन्यकर्मी सौंपे हैं, जबकि यूक्रेन ने अपने 230 लोगों की रिहाई की जानकारी दी। दोनों देशों के बीच सैनिकों की यह सबसे बड़ी अदला-बदली है।
यूक्रेन की सेना की खुफिया शाखा ने बताया कि काफी समय के बाद वे सैनिकों की जटिल अदला-बदली करवा पाये हैं।
