विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर पांच दिन की रूस यात्रा पर आज मॉस्को पहुंचे। विदेश मंत्री रूस के उप प्रधानमंत्री और उद्योग तथा व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरो से आर्थिक मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे। डॉक्टर जयशंकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस यात्रा में दोनों देशों के बीच आपसी सम्पर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर विशेष बल दिया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि भारत और रूस के बीच साझेदारी स्थायी तथा लचीली है। दोनों देशों के बीच साझेदारी विशेष और विशेषाधिकार रणनीतिक साझेदारी के तहत जारी है।
