इजराइल की सेना का उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर नियंत्रण, 150 आतंकियों का सफाया | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

International

इजराइल की सेना का उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर नियंत्रण, 150 आतंकियों का सफाया

Date : 11-Nov-2023

 तेल अवीव/यरुशलम, 11 नवंबर । इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी पर छिड़े युद्ध के 36वें दिन आज (शनिवार) साफ किया है कि उसने उत्तरी गाजा में फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के सभी गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया। इस दौरान एयर स्ट्राइक कर गढ़ों में बनाई गई मजबूत सुरंगों को ध्वस्त कर उनमें छुपे हमास के 150 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।



मीडिया रिपोर्ट्स में आईडीएफ के हवाले से कहा गया है कि 401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों का सफाया कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों के सभी गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। गाजा में रातभर लड़ाई जारी रही। आज सुबह गाजा सीमा पर इजराइल के किबुत्ज में खतरे के सायरन बजे हैं। उधर, अमेरिका के न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन समर्थकों ने इजराइल का झंडा जलाया है। गाजा के वर्तमान हालात से चिंतित अरब देशों ने सऊदी अरब के परामर्श के बाद आज संयुक्त अरब इस्लामी शिखर सम्मेलन आहूत किया है।



एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल की सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा को चारों तरफ से घेर लिया है। यहां हमास के कुछ आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका है। वह मरीजों को ढाल बनाकर गोलीबारी कर रहे हैं। इस अस्पताल के आसपास हमास और इजराइल की सेना के बीच रातभर गोलीबारी हुई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर दखल देने की मांग की है।



फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक साक्षात्कार में इजराइल से गाजा में बमबारी रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इसका मतलब यह नहीं कि फ्रांस किसी का पक्ष ले रहा है। फ्रांस शुरू से आतंकवाद विरोधी है। वह हमास की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। इजरायल के खुद की रक्षा करने का अधिकार है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement