अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दरें अपरिवर्तित रखीं | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

International

अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दरें अपरिवर्तित रखीं

Date : 02-Nov-2023

 वाशिंगटन । अमेरिका के संघीय बैंक फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बार बुधवार को अपनी नीतिगत ब्याज दरों को वर्तमान स्तर पर बनाए रखने का निर्णय किया।

फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी (ओएमसी) कि यह लगातार दूसरी बैठक रही जिसमें ब्याज दरों को बढ़ाने के सिलसिले को थामने का निर्णय किया गया है।

अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर तय करने वाली इस समिति ने सर्वसम्मति से नीतिगत दरें वर्तमान 5.25 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत के बीच बरकरार रखने का फैसला किया है। जुलाई से नीतिगत दरें इसी स्तर पर हैं।

इससे पहले ओएमसी ने देश में मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए सख्त मौद्रिक नीति अपनाते हुए लगातार 11 बार ब्याज दरों में वृद्धि की थी। इनमें से चार बार वृद्धि 2023 में की गई थी।

अमेरिका में कोविड महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए रिण का प्रवाह बढ़ाने की नीति के असर से देश में मुद्रास्फीति बढ़कर ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई थी। इसको नीचे लाने के लिए फेडरल रिजर्व कर्ज महंगा करने की नीति के तहत अपनी ब्याज दरों को बढ़ता जा रहा था।

फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पावेल ने निर्णय की घोषणा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, समय लगता है (मुद्रा स्फीति को नीचे लाने में) ..आप अर्थव्यवस्था की गति को धीमा करने की हड़बड़ी नहीं कर सकते हैं।

इस साल तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत थी जो इसका उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन माना गया है।

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement