विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर मंगलवार से पुर्तगाल और इटली की चार दिन की यात्रा पर रहेंगे। यात्रा के पहले चरण में डॉ. जयशंकर 31 अक्टूबर से पहली नवंबर तक पुर्तगाल में होंगे। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि पुर्तगाल यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर पुर्तगाल के विदेश मंत्री जोआओ गोम्स क्रेविन्हो के साथ द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
यात्रा के दूसरे चरण में डॉ. जयशंकर दूसरी तथा तीसरी नवंबर को इटली की यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वे इटली के विदेश मंत्री एंतोनियो तजानी के साथ बैठक करेंगे। डॉ. जयशंकर इटली के शीर्ष नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं। डॉ. जयशंकर सीनेट के विदेश मामलों के साझा सत्र तथा रक्षा आयोग और यूरोपीय संघ कार्य आयोग तथा भारत-इटली संसदीय मित्रता समूह को भी संबोधित करेंगे।
