इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हमास द्वारा बंधन बनाये गये इस्राइली नागरिकों के परिजनों से मुलाकात की है। इन परिजनों ने गाजा में हमले बढने पर चिंता प्रकट की है। लापता परिवारों के फोरम ने सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि जमीनी ऑपरेशन से दो सौ उन्तीस बंधकों का जीवन खतरे में पडेगा या नहीं। श्री नेतन्याहू ने बंधकों को छुडाने के लिए हरसंभव उपाय करने का आश्वासन दिया है।इस्राइल के रक्षा मंत्री भी आज फोरम के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। हमास ने इस महीने की 7 तारीख को दक्षिणी इस्राइल में बड़े पैमाने पर हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया था। इन हमलों में चौदह सौ इस्राइली नागरिकों मारे गये थे।
