गाजा पर जल्द करेंगे जमीनी हमला: नेतन्याहू | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

International

गाजा पर जल्द करेंगे जमीनी हमला: नेतन्याहू

Date : 26-Oct-2023

 दिल्ली । इजराइल और हमास में संघर्ष जारी है। इजराइल गाजा पट्टी स्थित हमास के ठिकानों पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है। हालांकि इन हमलों में आम नागरिकों की भी मौत हो रही है। इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है। नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि गाजा पट्टी पर जल्द ही जमीनी आक्रमण किया जाएगा। दरअसल, गाजा पट्टी की सीमा पर 3 लाख सैनिकों और टैंकरों के साथ इजराइली सेना डटी हुई है और वह आक्रमण के आदेश का इंतजार कर रही है।'देश को बचाना और जीत हासिल करना हमारा अंतिम लक्ष्य'
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्य ‘‘देश को बचाना, जीत हासिल करना है।’ उन्होंने कहा, ‘हम हमास पर कहर बरपा रहे हैं और हम हजारों आतंकवादियों का खात्मा कर चुके हैं तथा यह तो बस शुरुआत है।’ गाजा में निकट भविष्य में जमीनी आक्रमण की अटकलों के बारे में नेतन्याहू ने कहा कि यह जल्द होगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब और कैसे होगा। उन्होंने कहा, ‘हम जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं। मैं यह नहीं बताऊंगा कि कब, कैसे, कितने। यह इसलिए ताकि हम अपने सैनिकों की जिंदगी बचा सकें।’


इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जिस तरह 7 अक्टूबर को हमास ने कायराना हमला किया था उसके बाद 'इजराइल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और गाजा में जमीनी आक्रमण करने की तैयारियां की जा रही हैं।' नेतन्याहू ने कहा कि ‘हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है।’ उन्होंने बुधवार शाम को राष्ट्र को दिए संबोधन में कहा कि युद्ध के दो मुख्य लक्ष्य ‘हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट कर उसका खात्मा करना और हमारे बंधकों को घर वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठाना है।’

हमास के सदस्यों की मौत करीब: नेतन्याहू
राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘इजराइल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। जमीन के ऊपर और नीचे, गाजा के अंदर और बाहर- हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है।’ उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री याओव गैलेंट, मंत्री बेनी गैंट्ज, सुरक्षा मंत्रिमंडल, चीफ ऑफ स्टाफ तथा सुरक्षा संगठनों के प्रमुखों के साथ ‘हम जीत मिलने तक युद्ध के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और राजनीगाजा में जमीनी हमले के लिए 4 लाख सैनिकों की तैनाती की योजनाकरीब 7 लाख नागरिक उत्तरी गाजा से पलायन कर चुके हैं दक्षिण की ओर

 ऐसी जानकारी है कि गाजा के करीब 6 से 7 लाख नागरिक उत्तरी हिस्से से दक्षिणी हिस्से में जा चुके हैं। कुछ गाजा वासी पिछले दो-तीन दिन में उत्तरी हिस्से में अपने घरों में लौट रहे हैं जिससे जमीनी आक्रमण में देरी हो रही है। इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने कहा कि सेना ने जमीनी आक्रमण के लिए अपनी स्थिति में ‘सुधार’ करने के वास्ते गाजा पट्टी में हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

 

 

इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के बर्बर हमले के बाद से गाजा में जमीनी अभियान के लिए 4 लाख सैनिकों को तैनात करने की योजना बनाई है। नेतन्याहू ने हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा, ‘जब हम लड़ाई जारी रहने के बीच गाजा में जाएंगे तो हम हत्यारों, अत्याचारों के दोषियों से पूरी कीमत वसूल करेंगे।’ उन्होंने गाजा के नागरिकों से दक्षिणी गाजा में जाने की अपील दोहराई।तिक नफा-नुकसान के बारे में सोचे बगैर काम कर रहे हैं।’


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement