"स्व के लिए पूर्णाहुति : श्रीयुत माधवराव सदाशिव गोलवलकर जी" (परम श्रद्धेय गुरु जी पुण्यतिथि पर आत्म मंथन) | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

Editor's Choice

"स्व के लिए पूर्णाहुति : श्रीयुत माधवराव सदाशिव गोलवलकर जी" (परम श्रद्धेय गुरु जी पुण्यतिथि पर आत्म मंथन)

Date : 08-Jun-2024

"यह हिंदू राष्ट्र है, इस राष्ट्र का दायित्व हिंदू समाज पर ही है। भारत का दुनिया में सम्मान या अपमान हिंदुओं पर ही निर्भर है, हिंदू समाज का जीवन वैभवशाली होने से इस राष्ट्र का गौरव बढ़ने वाला है। यह निश्चय पूर्वक समझकर उस सत्य को संघ ने प्रतिपादित किया है, कितने वर्षों से हम यह करते आए हैं, तथा किसी के मन में इस विषय में कुछ भ्रांति रहने का कारण नहीं है-गुरुजी।" परम श्रद्धेय आदरणीय "गुरुजी" के उक्त विचारों को तथाकथित सेक्यूलर और भ्रमित हिन्दू समाज को भली-भाँति समझना होगा और अब तो लोक सभा के चुनाव परिणामों से स्पष्ट हो ही गया है कि हिन्दू धर्म और समाज के विरुद्ध किस तरह से क्रिस्लामी (क्रिश्चियन और इस्लाम) और कांग्रेस के सभी सहयोगी लामबंद हुए हैं!!!सनातन के विनाश की बात करने वाले लोगों ने किस तरह तथाकथित सेक्यूलर हिन्दुओं को बहकाकर अपनी कामयाबी हासिल की है उसका उदाहरण अयोध्या (फैजाबाद) से अच्छा क्या हो सकता है!!!सदियों से यही होता आ रहा है, कि हिन्दू सस्ते प्रलोभनों से बिखर जाता है और सत्ता हिन्दू विरोधी शक्तियों के हाथ चली जाती है।  हिन्दुओं का क्या गुनाह है? हिन्दुओं का गुनाह यह है कि जरुरत ज्यादा वसुधैव कुटुम्बकम् का राग अलापना, अहिंसा परमो धर्म : का दर्शन बुलंद करना, अतिथि देवो भव के आदर्श बघारना?क्या सबका साथ और सबका विकास का विचार रखना? कभी कभी लगता है कि ये सब दर्शन हिन्दुओं पर बहुत भारी पड़े हैं! सबने इसी कारण हिन्दुओं को मंदिर का घंटा समझकर खूब बजाया है और अभी बजा रहे हैं? हिन्दू अपने ही देश में ठगा गया है और सबसे दुखद पहलू यह है कि यह ठगी तथाकथित सेक्यूलर हिन्दुओं ने की है और बाद में अपकारी शक्तियों ने इनकी भी तरीके से बैंड बजाई है। एतदर्थ गुरुजी के विचारों को आत्मसात कर हिन्दू समाज को सतर्क होकर एकजुट रहने की आवश्यकता है, तभी भारत और हिन्दू समाज का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।  "गुरुजी" के अमृत विचार-:


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement